Advertisement
Advertisement
होम / Karnal News: एक ही पशुपालक के 3 गायों का दिखा पशु डेयरी मेले में जलावा, इतने लीटर दूध देकर बनाया एशिया का रिकॉर्ड

Karnal News: एक ही पशुपालक के 3 गायों का दिखा पशु डेयरी मेले में जलावा, इतने लीटर दूध देकर बनाया एशिया का रिकॉर्ड

BY: • LAST UPDATED : March 15, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले में चल रहे पशु डेयरी मेले में एक खास नज़ारा देखने को मिला, जहां एक ही पशुपालक की तीन गायों ने दूध उत्पादन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल कर लिया। करनाल के झंझाड़ी गांव के पशुपालक सुनील मेहला की HF क्रॉस ब्रीड गाय ने 87.7 लीटर दूध देकर एशिया का रिकॉर्ड बना दिया। यह उपलब्धि न केवल करनाल बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

HF क्रॉस ब्रीड की गायों ने दिखाया दम

इस पशु डेयरी मेले में विभिन्न जिलों और राज्यों से कई बेहतरीन नस्ल की गायों ने भाग लिया, लेकिन जब दूध उत्पादन प्रतियोगिता हुई तो सुनील मेहला की तीन गायें शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हो गईं। उनकी रेड रिबन पहनी गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 87.7 लीटर दूध दिया, जो कि एक एशिया रिकॉर्ड जैसा प्रदर्शन माना जा रहा है।

इसके अलावा, ब्लू रिबन पहनी गाय ने 70 लीटर से अधिक दूध देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रीन रिबन वाली गाय ने 68 लीटर से अधिक दूध देकर तृतीय स्थान हासिल किया। इन गायों के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सुनील मेहला अपने फार्म पर बेहतरीन देखभाल और उच्च स्तरीय पोषण का ध्यान रखते हैं।

Advertisement

पीढ़ियों से पशुपालन में सक्रिय परिवार

सुनील मेहला करनाल जिले के झंझाड़ी गांव के निवासी हैं और उनका परिवार कई पीढ़ियों से पशुपालन के व्यवसाय में लगा हुआ है। उनके फार्म पर 150 से अधिक गायें हैं, जिनकी देखभाल में वह कोई कमी नहीं छोड़ते। उनका मानना है कि बेहतरीन आहार, सही देखभाल और आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से ही गायों की दूध उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

NDRI के डायरेक्टर ने भी सराहा प्रदर्शन

इस रिकॉर्ड को लेकर जब राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) के डायरेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक असाधारण प्रदर्शन है और यह एशिया के रिकॉर्ड के बराबर का आंकड़ा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे पशुपालकों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, क्योंकि उनकी मेहनत और लगन से ही यह संभव हुआ है।

Charkhi Dadri News: मुआवजा न मिलने से किसानों में गुस्सा, कहा- “ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी हो”

Advertisement

लेटेस्ट खबरें