Inkhabar Haryana, Krishan Bedi: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोन गांव में जनसभा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने जनता को संबोधित कर गाव वालों के विकास की एक नई उम्मीद जगाई। इस दौरान उन्होंने गांव में विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए 2 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।
विकास कार्यों का शुभारंभ
जनसभा के दौरान बेदी ने करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें प्रमुख रूप से लोन से हमीरगढ़, लोन से खरल, तथा लोन से कर्मगढ़ तक के कच्चे रास्तों को पक्का करने का कार्य शामिल है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई लगभग 5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की तीन दर्जन से अधिक मांगों को भी उन्होंने सैद्धांतिक मंजूरी दी और आश्वासन दिया कि आवश्यक विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण होते ही इन पर भी कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
विकास कार्यों में इन चीजों का होगा निर्माण
कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि इन प्रस्तावित विकास कार्यों में खेल स्टेडियम का निर्माण, इंडोर जिम, सामुदायिक केंद्र, ई-लाइब्रेरी, तथा स्थानीय स्कूल को 12वीं कक्षा तक अपग्रेड करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, गांव के सभी तालाबों का सौंदर्यकरण, सभी चौपालों का नवीनीकरण, तथा विशेष रूप से ब्राह्मण, प्रजापत, लोहार, चमार एवं वाल्मीकि चौपालों का नवनिर्माण भी प्रस्तावित है। गांव की गलियों को पक्का करना भी इस विकास योजना का अहम हिस्सा है।
गांव को परिवार बताया
बेदी ने कहा कि उन्हें नरवाना की जनता ने जो विश्वास और समर्थन देकर यह जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे पारिवारिक भावना से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नरवाना केवल मेरा हलका नहीं, बल्कि मेरा परिवार है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगले 5 वर्षों तक बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का समग्र विकास कराया जाएगा। उन्होंने गांववासियों से आग्रह किया कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें और विकास कार्यों में पंचायत व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच समन्वय से ही योजनाओं का सही लाभ गांव तक पहुंचेगा। उन्होंने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि मेरे दरवाजे सार्वजनिक व आवश्यक निजी कार्यों के लिए 24 घंटे खुले हैं।