Advertisement
Advertisement
होम / Kumari Selja: फतेहाबाद में गुरु रविदास जयंती समारोह, सांसद कुमारी शैलजा ने किया पुस्तकालय व छात्रावास का शिलान्यास

Kumari Selja: फतेहाबाद में गुरु रविदास जयंती समारोह, सांसद कुमारी शैलजा ने किया पुस्तकालय व छात्रावास का शिलान्यास

BY: • LAST UPDATED : February 12, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Kumari Selja: फतेहाबाद में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी शैलजा ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने गुरु रविदास पुस्तकालय और छात्रावास का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी उपस्थित रहे।

नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी

मीडिया से बातचीत में कुमारी शैलजा ने हरियाणा में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और बेहतरीन उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे। उनका कहना था कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं और कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हरियाणा में BPL (गरीबी रेखा से नीचे) सूची से हजारों नाम कटने के मुद्दे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि 2011 के बाद से जनगणना नहीं हुई है, जिसके कारण सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से जल्द जनगणना करवाने की मांग की, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके और जरूरतमंदों को उनका हक मिल सके।

Advertisement

बीजेपी में कलह पर साधा निशाना

हरियाणा की राजनीति में बीजेपी की आंतरिक कलह को लेकर कुमारी शैलजा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पर अंदरूनी कलह के आरोप लगाए जाते थे, लेकिन अब बीजेपी के सीनियर नेता ही अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब पार्टी के वरिष्ठ नेता ही संतुष्ट नहीं हैं, तो जनता कैसे खुश हो सकती है।

गुरु रविदास जयंती समारोह में हुई भव्य भागीदारी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए। कुमारी शैलजा ने इस अवसर पर गुरु रविदास जी के विचारों को याद किया और कहा कि उनके संदेश आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने पुस्तकालय और छात्रावास के निर्माण को एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल बताया, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्गों को लाभ मिलेगा।