




Inkhabar Haryana, Kumari Sheilja News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से जल्द कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में खासकर घग्घर नदी बेल्ट में स्थित सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला जैसे जिलों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर माह लगभग 3,000 नए कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं और हर साल करीब 18,000 मरीजों की मौत हो रही है।
Kumari Sheilja News: “चंडीगढ़ में हरियाणा का हिस्सा…”, भुमि विवाद पर सैलजा ने जताई चिंता
सैलजा ने बताया कि हरियाणा में हर माह लगभग 1,500 कैंसर मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं, और सालाना यह आंकड़ा 18,000 तक पहुँच जाता है। इसके अलावा, प्रदेश में 30 साल से अधिक आयु वर्ग के हर एक लाख लोगों में से 102 में कैंसर के लक्षण पाए जा रहे हैं, जो इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप का संकेत है।
सैलजा ने विशेष रूप से घग्घर नदी बेल्ट का उल्लेख किया, जहां कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। घग्घर नदी, जो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पहाड़ी इलाकों से निकलकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पाकिस्तान तक फैली है, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर किए गए जांचों में प्रदूषित पाई गई है। नदी में पाए गए जहरीले तत्व, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि कैंसर के पहले और दूसरे चरण का इलाज संभव है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि समय पर निदान और इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेशभर में कैंसर जांच की सुविधाएं बढ़ानी चाहिए और हर जिला मुख्यालय पर कैंसर उपचार केंद्र खोलने चाहिए। फिलहाल, कैंसर के इलाज के लिए लोगों को बीकानेर (राजस्थान) के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल या पीजीआई रोहतक तक जाना पड़ता है, जिससे इलाज में देरी होती है और कई मरीज इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा देते हैं।
सैलजा ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि कैंसर के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए समय पर जांच और उपचार के प्रभावी उपाय किए जाएं। उनका मानना है कि अगर सरकार इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाती है, तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से होने वाली मौतों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
Haryana Winter Session: सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर रघुबीर कादियान ने उठाए गंभीर सवाल




