Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रेनो के दरी से चलने और कई ट्रैन रद्द होने की वजह से यात्रियों को पिछले कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जहां रेलवे को लाखों का नुक्सान हो रहा है तो वहीं यात्रियों को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के पलवल स्टेशन पर नई सिग्नल लाइन को शरू करने को लेकर पिछले कई दिनों से काम चल रहा है, जिसकी वजह से हर दिन रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इससे सोमवार को भी कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रद्द और देरी से चल रही हैं।
यात्रियों ने बातचीत में बताया की जब वह स्टेशन पहुचते है तब उन्हें ट्रैन के रद्द या लेट की जानकारी मिलती है जिस की वजह से कोई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा जैसे की दूसरी ट्रैन के इंतजार में पूरी रात स्टेशन पर गुजरने को मजबूर रहे। ट्रैन की देरी से लोग घर भी लेट से पहुंए। लेकिन कुछ यात्रियों को जानकारी मिलते ही वो वह से दूसरे साधन से निकल गए जिससे की स्टेशन पर भीड़ नहीं देखी गई ।
स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की पलवल रेलवे स्टेशन पर नई सिग्नल लाइन के लिए काम चल रहा है जिसके चलते ट्रैन दरी से या रद्द चल रही है । ये समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी।
12920 मालवा एक्सप्रेस
12919 मालवा एक्सप्रेस
11058 अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस
11057 मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस
14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस
14507 दिल्ली फाजिल्का एक्सप्रेस
11077 झेलम एक्सप्रेस
2715 सचखंड एक्सप्रेस
12459 इंटरसिटी एक्सप्रेस
11842 खजुराहो एक्सप्रेस
11841 खजुराहो एक्सप्रेस
Haryana Assembly Election: BJP उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा का खेड़ा में जोरदार स्वागत, जानिए पूरी खबर