Advertisement
Advertisement
होम / Mahendragarh CM Flying Raid: नवरात्रि में महेंद्रगढ़ और नारनौल में खाद्य सुरक्षा अभियान, दुकानों से लिए गए कुट्टू के आटे के सैंपल 

Mahendragarh CM Flying Raid: नवरात्रि में महेंद्रगढ़ और नारनौल में खाद्य सुरक्षा अभियान, दुकानों से लिए गए कुट्टू के आटे के सैंपल 

BY: • LAST UPDATED : April 3, 2025
Inkhabar Haryana, Mahendragarh CM Flying Raid: नवरात्रि के शुभ अवसर पर उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुट्टू का आटा एक महत्वपूर्ण आहार होता है। लेकिन इसके बढ़ते उपयोग के बीच मिलावट और गुणवत्ता की गड़बड़ियों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के मद्देनजर, हरियाणा के महेंद्रगढ़ और नारनौल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर एक विशेष जांच अभियान चलाया।

दुकानों से लिए गए सैंपल

इस अभियान के दौरान शहर की कई दुकानों पर छापेमारी की गई और कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र किए गए। प्रशासन का यह कदम उपवास के दौरान लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि नवरात्रि के समय इस आटे की मांग अचानक बढ़ जाती है। जांच दल ने दुकानों में खाद्य सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की। कई दुकानदार मौके पर FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) लाइसेंस प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया। सभी सैंपल को सील कर विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

मिलावट की शिकायतों के बाद प्रशासन सतर्क

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में मिलावट को लेकर शिकायतें मिल रही थीं और कुछ जगहों पर मिलावटी आटे के सेवन से लोगों के बीमार होने की खबरें भी सामने आई थीं। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए महेंद्रगढ़ और नारनौल में यह अभियान चलाया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कुल 5 सैंपल लिए गए हैं और इनकी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आटा सुरक्षित है या नहीं। प्रशासन ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे केवल मान्यता प्राप्त और स्वच्छ खाद्य सामग्री ही बेचें। यदि जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।