Inkhabar Haryana, Mahendragarh News: जिले में लंबे समय से जारी अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा गठित विशेष टीमों की लगातार छापेमारी और चेकिंग के चलते अवैध खनन में शामिल लोगों पर नकेल कसी जा रही है। जनवरी और फरवरी 2025 के दौरान 800 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से 58 वाहनों को जब्त किया गया और 45 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
जिला प्रशासन को लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एसडीएम और पुलिस विभाग के अधिकारियों की विशेष टीमों का गठन किया। इन टीमों ने पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत जनवरी 2025 में 563 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 24 वाहनों को जब्त किया गया और 19 वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कुल 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
फरवरी 2025 में भी इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया गया। इस दौरान 256 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 34 वाहनों को जब्त किया गया और 12 के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। इसके अलावा, इन पर 28 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
जिला उपायुक्त विवेक भारती ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा, सरपंचों की भी बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया कि यदि उनके क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन होता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।