होम / Manu Bhaker: मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत, गाड़ी चालक फरार

Manu Bhaker: मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत, गाड़ी चालक फरार

BY: • LAST UPDATED : January 19, 2025
Inkhabar Haryana, Manu Bhaker: चरखी दादरी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ, जहां स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी की जोरदार टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Anil Vij: “यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं”-  अनिल विज

गाड़ी चालक फरार

घटना में टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार मनु भाकर की नानी और मामा को बचने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक घटना से भाकर परिवार में गहरा शोक है।

यह हादसा मनु भाकर के लिए और भी भावनात्मक रूप से कठिन है क्योंकि सिर्फ दो दिन पहले ही उन्हें राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस सम्मान से परिवार में खुशी का माहौल था, जो इस हादसे के बाद मातम में बदल गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में गाड़ी चालक की लापरवाही का अंदेशा जताया जा रहा है।