घटना में टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार मनु भाकर की नानी और मामा को बचने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक घटना से भाकर परिवार में गहरा शोक है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में गाड़ी चालक की लापरवाही का अंदेशा जताया जा रहा है।