Advertisement
Advertisement
होम / Masoom Sharma controversy: मासूम शर्मा का विवाद अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, वकील ने याचिका दायर की, नोटिस जारी

Masoom Sharma controversy: मासूम शर्मा का विवाद अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, वकील ने याचिका दायर की, नोटिस जारी

BY: • LAST UPDATED : April 10, 2025
Inkhabar Haryana, Masoom Sharma controversy: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित उनके शो के दौरान ऐसे गाने गाए जाने का आरोप लगा है जो हथियारों और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।

हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के DGP और पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। याचिका में सवाल उठाया गया है कि ऐसे गानों को अनुमति देना सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पुराने आदेशों की अवमानना है।

2019 के आदेश का उल्लंघन

याचिकाकर्ता एडवोकेट यतिन मेहता के अनुसार, साल 2019 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डीजीपी को आदेश दिया था कि ऐसे किसी भी गाने या कार्यक्रम को इजाजत न दी जाए जो समाज में हिंसा, गैंग कल्चर या हथियारों को महिमामंडित करता हो। बावजूद इसके, पंजाब यूनिवर्सिटी में मासूम शर्मा के कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमें कथित तौर पर इस तरह के गाने शामिल थे। एडवोकेट मेहता ने कोर्ट को बताया कि यह सीधे तौर पर न्यायालय के आदेश की अवमानना है और प्रशासन की लापरवाही भी उजागर करती है।

Advertisement

मासूम शर्मा के लिए फिर मुश्किलें

यह पहला मौका नहीं है जब मासूम शर्मा को अपने गीतों को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा हो। पहले भी उन पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उनके गानों में हथियारों और हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है, जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अब कोर्ट की सख्ती और प्रशासन से मांगा गया जवाब, उनकी मुश्किलों को और बढ़ा सकता है।