होम / Meeting Of BJP: भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे प्रदेश के सभी प्रत्याशी नेता, सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा

Meeting Of BJP: भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे प्रदेश के सभी प्रत्याशी नेता, सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा

• LAST UPDATED : October 26, 2024

Meeting Of BJP:  हरियाणा के रोहतक में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं के साथ मिलकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करना है।

पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान

पार्टी ने तय किया है कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान किन-किन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है, इस पर मंथन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी सभी उपस्थित रहेंगे। पहले से ही केबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार और कृष्ण बेदी पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। शमशेर खरक, जो पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता हैं, ने बताया कि यह बैठक प्रदेश भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

हर विधानसभा में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना

मुख्यमंत्री नायब सैनी दोपहर 12 बजे के करीब पार्टी के प्रदेश कार्यालय ‘मंगल-कमल’ में पहुंचें। बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और सांसद दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे। इस बैठक से भाजपा को अपने सदस्यता अभियान को और मजबूत करने का मौका मिलेगा। पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस तरह की बैठकों से संगठन को मजबूती मिलेगी और नए सदस्यों को जोड़ने में मदद मिलेगी। भाजपा का लक्ष्य है कि वह हर विधानसभा में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ सके।

Dengue Patients: डेंगू के डरा देने वाले आंकड़े, बदलते मौसम से हाल बेहाल

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox