Advertisement
Advertisement
होम / Milk Price Hike in Haryana: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस दूध की कंपनी ने बढ़ाए दाम, इतने रुपए प्रति लीटर ज्यादा देने होंगे पैसे

Milk Price Hike in Haryana: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस दूध की कंपनी ने बढ़ाए दाम, इतने रुपए प्रति लीटर ज्यादा देने होंगे पैसे

BY: • LAST UPDATED : May 16, 2025
Inkhabar Haryana, Milk Price Hike in Haryana: हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए एक और झटका, जब अमूल और मदर डेयरी के बाद अब वीटा ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं, जिसके तहत ग्राहकों को अब प्रति लीटर दूध पर ₹2 अधिक चुकाने होंगे।

तीन प्रमुख ब्रांडों ने बढ़ाए दाम

दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी पहले अमूल और मदर डेयरी ने 1 मई को की थी, जिसके करीब 15 दिन बाद अब वीटा ने भी अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इस तरह, तीनों प्रमुख डेयरी ब्रांड्स ने गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। जानकारों का मानना है कि गर्मियों में दूध की मांग बढ़ जाती है, जबकि उत्पादन में गिरावट देखी जाती है। बदलते मौसम और सप्लाई चेन में असंतुलन के चलते कंपनियों को लागत में बढ़ोतरी झेलनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर अब आम लोगों पर पड़ा है।

वीटा दूध के दाम बढ़े

वीटा दूध के दाम बढ़े

डेयरी किसानों को मिलेगा फायदा

हालांकि इस मूल्य वृद्धि को डेयरी किसानों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है। दाम बढ़ने से अब किसानों को भी दूध का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से लागत और लाभ के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे। फरीदाबाद जैसे औद्योगिक और शहरी क्षेत्र में दूध एक रोज़मर्रा की जरूरत है। ऐसे में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी छोटे दुकानदारों से लेकर आम गृहिणियों तक के मासिक बजट को प्रभावित कर सकती है।