Advertisement
Advertisement
होम / Missing Person: राणासर राजस्थान से 5 दिन पहले चला युवक घर नहीं लौटा, परिजनों ने थाने में दी शिकायत

Missing Person: राणासर राजस्थान से 5 दिन पहले चला युवक घर नहीं लौटा, परिजनों ने थाने में दी शिकायत

BY: • LAST UPDATED : September 9, 2024

Missing Person: लोहारू उपमंडल के गांव ढाणी भगासरा पहाड़ी का एक युवक राणासर बिकाण राजस्थान से पांच दिन पहले घर के लिए चला था परंतु घर नहीं लौटा। जिसके बाद युवक के परिजन चिंतित हो गए और मामले में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।

गुमशुदा के भाई ने दी जानकारी

पुलिस को दी शिकायत में उमेश ने बताया उसका भाई अजित एक सितंबर को घर से राणासर बिकाण राजस्थान किसी काम से बाहर गया था। उसका भाई 4 सितंबर को घर के लिए वहां से चला था और लोहारू स्टेशन पर भी पहुंच गया था। इसके बाद उसका भाई घर पर नहीं पहुंचा कहां गया इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों को मानना है कि अजित घर पर बिना बताए कहीं चला गया। इस मामले में उसके भाई उमेश ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Liquor Smuggler: घर में ही अवैध शराब का धंधा करते हुए एक युवक सहित शराब को किया जप्त, कई धाराओं ने केस दर्ज

Advertisement