Missing Person: लोहारू उपमंडल के गांव ढाणी भगासरा पहाड़ी का एक युवक राणासर बिकाण राजस्थान से पांच दिन पहले घर के लिए चला था परंतु घर नहीं लौटा। जिसके बाद युवक के परिजन चिंतित हो गए और मामले में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में उमेश ने बताया उसका भाई अजित एक सितंबर को घर से राणासर बिकाण राजस्थान किसी काम से बाहर गया था। उसका भाई 4 सितंबर को घर के लिए वहां से चला था और लोहारू स्टेशन पर भी पहुंच गया था। इसके बाद उसका भाई घर पर नहीं पहुंचा कहां गया इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों को मानना है कि अजित घर पर बिना बताए कहीं चला गया। इस मामले में उसके भाई उमेश ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।