Inkhabar Haryana, Nafe Singh Rathi Massacre: हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के हत्या के 1 साल पूरे होने पर उनके परिवार ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया कर नमन किया और सरकार से हत्यारों व साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उनके साथ मारे गए जयकिशन को भी श्रद्धांजलि दी गई।
CBI जांच के बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी
जानकारी के लिए बता दें कि, नफे सिंह राठी और उनके साथी जयकिशन की सांखोल के पास बराही फाटक पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को 10 महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन सीबीआई अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची। हत्या के आरोपियों और साजिशकर्ताओं का खुलासा नहीं हो सका है, जिससे परिजनों में रोष बढ़ता जा रहा है।
FIR में भाजपा नेताओं के नाम
इस हत्याकांड को लेकर दर्ज एफआईआर में कई भाजपा नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जिससे मामला और भी पेचीदा बन गया है। हालांकि, अभी तक किसी बड़े आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
परिवार ने की न्याय की मांग
श्रद्धांजलि सभा में परिवार ने दो टूक कहा कि वे न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने सरकार और जांच एजेंसियों से मांग की कि हत्यारों और साजिशकर्ताओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। हत्या को एक साल बीत जाने के बाद भी यह मामला अनसुलझा बना हुआ है। परिवार और समर्थकों की नजरें अब जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि आखिर कब न्याय मिलेगा और हत्याकांड के असली दोषियों का पर्दाफाश होगा।