होम / Narnaul Accident News: नारनौल में भयानक सड़क हादसा, 4 साल का मासुम घायल, इतने लोगों की मौत

Narnaul Accident News: नारनौल में भयानक सड़क हादसा, 4 साल का मासुम घायल, इतने लोगों की मौत

• LAST UPDATED : November 17, 2024

Inkhabar Haryana, Narnaul Accident News: हरियाणा के नारनौल में एक भयानक हादसा हुआ है। सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं। 4 साल का बेटा घायल है। नारनौल-रेवाड़ी रोड पर गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास एक स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Sirsa Accident News: सिरसा में घने कोहरे के कारण स्कूल बस और ट्रॉली में भिड़ंत, जानें कैसे हुआ हादसा

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गांव गणियार निवासी नीलेश शनिवार शाम करीब 8 बजे अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ जोरासी स्थित ससुराल से गणियार अपने घर लौट रहा था। उस दौरान गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास सर्विस रोड पर एक स्कॉर्पियो ने उसकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वह उसकी पत्नी अनुराधा, बेटा भावेश और बेटी भाविका गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान पत्नी अनुराधा व बेटी भाविका की भी मौत हो गई।

 

Narnaul Accident News: नारनौल जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, जानें पूरी खबर

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox