Inkhabar Haryana, Narnaul News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित नारनौल रेलवे स्टेशन अब अपनी ऐतिहासिक पहचान के साथ आधुनिकता का संगम बनने जा रहा है। यह स्टेशन न केवल क्षेत्र की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है, बल्कि अब इसे अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की दिशा में भी अग्रसर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य देश के पुराने और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण करना है। इसी क्रम में नारनौल स्टेशन को भी चुना गया, जिससे न केवल स्थानीय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
100 वर्षों की विरासत
नारनौल रेलवे स्टेशन की स्थापना 100 साल से भी अधिक पुरानी है और यह महेंद्रगढ़ जिले का एक ऐतिहासिक केंद्र रहा है। वर्षों से यह स्टेशन यात्रियों की बुनियादी जरूरतें पूरी करता आया है, लेकिन अब इसकी तस्वीर तेजी से बदल रही है। अमृत भारत योजना के तहत इसका कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें स्टेशन की बाहरी और आंतरिक संरचना को पूरी तरह से नया रूप दिया जा रहा है।
18 करोड़ की लागत से चल रहा है सौंदर्यीकरण कार्य
रेलवे विभाग के अनुसार, नारनौल स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है, जिसमें से 10 करोड़ से अधिक की राशि खर्च भी की जा चुकी है। रेलवे विभाग के इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस राशि से मुख्य द्वार, वेटिंग रूम, शौचालय, पार्क, पार्किंग जोन (छोटे और बड़े वाहनों के लिए) और प्लेटफॉर्म का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। साथ ही, विकलांग यात्रियों के लिए विशेष रोपवे सुविधा भी जोड़ी जा रही है, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पहल होगी।
कार्य अपने अंतिम चरण में
स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। इंजीनियर जितेंद्र कुमार के अनुसार, अगले दो से तीन महीनों में पूरा कार्य पूरा कर लिया जाएगा। स्टेशन की नई रूपरेखा में आधुनिक स्थापत्य कला के साथ हरियाणवी संस्कृति की झलक भी समाहित की जा रही है, जिससे यह न केवल यात्रा का केंद्र रहेगा बल्कि एक आकर्षण स्थल भी बनेगा। नारनौल स्टेशन के नए रूप को लेकर यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर अब सुविधाएं पहले से कहीं बेहतर हो गई हैं और यह बदलाव यात्रा अनुभव को भी सुखद बना रहा है। वहीं, स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों सहित अन्य स्थानीय व्यवसायियों ने भी इस पहल की सराहना की है। उनका मानना है कि इस विकास से न केवल यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी बल्कि रोजगार और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।