होम / National Health Mission: हरियाणा में जल्द ही NHM के तहत होगीं इतनी भर्ती

National Health Mission: हरियाणा में जल्द ही NHM के तहत होगीं इतनी भर्ती

• LAST UPDATED : November 18, 2024

Inkhabar Haryana, National Health Mission: हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत राज्य में नर्सिंग स्टाफ़, एम्बुलेंस ड्राइवर, गायनोलॉजिस्ट सहित 1,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

IITF: दिल्ली में 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का हुआ आगाज

चुनाव के कारण रुकी भर्तियां होंगी पूरी

मंत्री आरती राव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिन भर्तियों में विलंब हुआ था, उन्हें अब प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इससे राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

777 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती का लक्ष्य

 

इसके अलावा हरियाणा सरकार अगले महीने सरकारी अस्पतालों में 777 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2024 तक इन 777 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने का लक्ष्य तय किया है।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox