Advertisement
Advertisement
होम / Nuh News: नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 28 एकड़ भूमि पर कार्रवाई

Nuh News: नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 28 एकड़ भूमि पर कार्रवाई

BY: • LAST UPDATED : February 19, 2025

Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार (DCP) विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 28 एकड़ भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के तहत कनेक्टिंग रास्ते, बाउंड्री वॉल, औद्योगिक शेड और डीपीसी सहित अन्य निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

भूमाफियाओं को दी गई सख्त चेतावनी

 डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे दोबारा अवैध निर्माण करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के चलते इलाके में अवैध कॉलोनी काट रहे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।

कई गांवों में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई

डीटीपी अधिकारी ने बताया कि नूंह जिले के इंडरी, बारोटा, मानुबास, कलियाकी, भिरावटी, रायसीका और कंवरसिका गांवों में बिना अनुमति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन डीलरों को पहले नोटिस देकर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन आदेशों का पालन न करने के कारण मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई की।

Advertisement

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

विभाग द्वारा कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के रास्ते, डीलर रूम, डब्ल्यूबीएम रास्तों और औद्योगिक शेड को भी ध्वस्त किया गया है। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे भूमाफियाओं के झांसे में न आएं और अवैध कॉलोनियों में मकान बनाकर अपनी जमा पूंजी को नष्ट न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि अवैध निर्माण को पूरी तरह रोका जा सके।