Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार (DCP) विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 28 एकड़ भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के तहत कनेक्टिंग रास्ते, बाउंड्री वॉल, औद्योगिक शेड और डीपीसी सहित अन्य निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे दोबारा अवैध निर्माण करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के चलते इलाके में अवैध कॉलोनी काट रहे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।
डीटीपी अधिकारी ने बताया कि नूंह जिले के इंडरी, बारोटा, मानुबास, कलियाकी, भिरावटी, रायसीका और कंवरसिका गांवों में बिना अनुमति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन डीलरों को पहले नोटिस देकर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन आदेशों का पालन न करने के कारण मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई की।