Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले के घासेड़ा गांव में ईदगाह में फिलिस्तीनी झंडा लेकर नमाज अदा करने गए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है।ईद के मौके पर नूंह के घासेड़ा गांव में कुछ लोग हाथों में फिलिस्तीन का झंडा और तख्तियां लेकर नमाज पढ़ने पहुंचे। तख्तियों पर लिखा था कि सभी फिलिस्तीन के लिए दुआ करें। इस घटना की खबर इंडिया न्यूज हरियाणा ने प्रमुखता से चलाई थी।
पुलिस की मौजूदगी में भी झंडा लेकर पहुंचे
ईद के दिन नमाज स्थलों पर पुलिस सुरक्षा तैनात थी, इसके बावजूद कुछ लोग फिलिस्तीनी झंडे के साथ ईदगाह पहुंचे। मुस्लिम समाज के अनुसार, फिलिस्तीन में इजराइल के हमलों से दुनिया भर के मुसलमानों में दुख की लहर है, इसी कारण वे विभिन्न माध्यमों से फिलिस्तीन के समर्थन में अपील कर रहे हैं। ईद के मौके पर भी उन्होंने लोगों से फिलिस्तीन के लिए दुआ करने का आग्रह किया।
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नूंह शहर थाने में देर रात तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर हरिंद्र कुमार के अनुसार, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।