Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज, नलहड़ की बदहाली को लेकर कांग्रेस के तीनों विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलेज में दवाइयों की कमी और डॉक्टरों की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को लेकर विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज नूंह जिले का एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है, लंबे समय से अव्यवस्थाओं का शिकार है। चिकित्सा सुविधाओं की कमी, आवश्यक दवाइयों का अभाव और डॉक्टरों की भारी कमी के चलते यहां आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर आज कांग्रेस के तीनों विधायक – आफताब अहमद, इलयास खान और मामन खान – कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि भाजपा सरकार नूंह जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में पूरी तरह विफल रही है।
भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
विधायकों ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नूंह जिले के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और दवाइयों की कमी से आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।