Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले के तावडू शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित भीम नगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालात यह हैं कि अब भी निर्माण कार्य जारी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
तावडू खंड शिक्षा अधिकारी ने भी कई बार कब्जाधारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने बार-बार शिकायत की, लेकिन उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई। अवैध कब्जे के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खेलने और अन्य गतिविधियों के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने स्वयं निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया तो कब्जाधारियों ने उन्हें धमकियां दीं।
इस मामले को लेकर पूर्व पंचायत मंत्री ने भी ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सुनवाई की और स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन प्रशासन ने उन आदेशों का भी पालन नहीं किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रभावशाली लोगों के आगे प्रशासन बेबस है। स्थानीय लोग अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कब्जा नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। स्कूली बच्चों और शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन को तुरंत प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।