Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नूंह के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज रोड पर आज सुबह एक युवक का शव कीकर के पेड़ से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक राजस्थान के कहरानी गांव का निवासी था और पिछले कुछ समय से नूंह में रहकर ऑटो चला कर अपनी आजीविका चला रहा था।
खेत के पास लटकी थी युवक की लाश
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह उस समय सामने आई जब खेड़ा गांव निवासी इकबाल अपने खेतों पर गया। खेत के पास एक कीकर के पेड़ पर युवक की लाश लटकी देखी गई। वहीं, पास में खड़े एक ऑटो रिक्शा में ढाई साल का मासूम बच्चा भी मौजूद मिला। यह नज़ारा देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर 112 की टीम और सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक ने रात के समय आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजस्थान का रहने वाला था मृतक
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान राजस्थान के कहरानी गांव निवासी के रूप में हुई है, जो नूंह जिले में रह रहा था। उसके तीन छोटे बच्चे बताए जा रहे हैं। फिलहाल ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है और उसके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। इस दुखद घटना के पीछे कारणों की जांच की जा रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस पारिवारिक और मानसिक कारणों समेत हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में शोक
घटना के बाद इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक दबाव जैसी स्थितियों में कई बार लोग आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। हालांकि, इस घटना की सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।