Advertisement
Advertisement
होम / NXT Conclave 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने ITV नेटवर्क का नया चैनल NEWSX WORLD किया लॉन्च, कहा-“आपके नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेज़ी सहित तमाम रीजनल चैनल्स आज ग्लोबल हो रहे”

NXT Conclave 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने ITV नेटवर्क का नया चैनल NEWSX WORLD किया लॉन्च, कहा-“आपके नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेज़ी सहित तमाम रीजनल चैनल्स आज ग्लोबल हो रहे”

BY: • LAST UPDATED : March 1, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, NXT Conclave 2025: नई दिल्ली के भारत मंडपम में ITV नेटवर्क द्वारा आज यानी 1 मार्च 2025 NXT कॉन्क्लेव 2025 का दूसरा दिन हैं। इस कॉन्क्लेव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने News X World का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ITV नेटवर्क के फाउंडर और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और पूरी टीम को बधाई दी।

पीएम मोदी ने किया संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपके नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेज़ी सहित तमाम रीजनल चैनल्स आज ग्लोबल हो रहे हैं। यह न केवल भारतीय मीडिया के लिए बल्कि वैश्विक मीडिया परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने फेलोशिप और स्कॉलरशिप कार्यक्रमों की भी शुरुआत की, जो पत्रकारिता और मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेंगे।

भारत की ऑर्गेनाइजिंग स्किल पर दुनिया की नजर

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आयोजन क्षमता (Organizing Skills) की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत आज विभिन्न वैश्विक सम्मेलनों, जी20 शिखर सम्मेलन, और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सफलता पूर्वक आयोजित कर रहा है, जिससे पूरी दुनिया प्रेरित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत की ऑर्गेनाइजिंग स्किल को देख रही है और उसकी प्रशंसा कर रही है। यह हमारे आत्मनिर्भर और सक्षम भारत की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है।

मीडिया का नया ट्रेंड

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कॉन्क्लेव को मीडिया जगत के लिए एक नया ट्रेंड सेट करने वाला आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर मीडिया के ऐसे इवेंट व्यावसायिक लाभ तक सीमित रहते हैं, लेकिन ITV नेटवर्क ने इसे एक नए डायमेंशन में प्रस्तुत किया है। आपने एक नया ट्रेंड सेट किया है और इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। आपके नेटवर्क ने एक अलग सोच के साथ इसे आगे बढ़ाया है और यह बदलाव भारतीय मीडिया को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा।

Advertisement

भारत की सही तस्वीर दिखाने की जरूरत- मोदी

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया का दायित्व देश की वास्तविक छवि दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी संस्कृति, विकास, और नवाचार की सही तस्वीर पेश करने के लिए किसी ‘मेकअप’ की जरूरत नहीं है। मुझे विश्वास है कि आपका ग्लोबल चैनल भारत की वैसी ही तस्वीर दिखाएगा, जैसा वह है। हमें किसी कृत्रिम सजावट की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमारी वास्तविकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Advertisement

लेटेस्ट खबरें

Rohtak Crime News: रोहतक में खून से लथपथ मिला किसान का शव, हत्या का केस दर्ज, जानें क्या हैं पूरा मामला
Mohanlal Badoli: कुरुक्षेत्र में 1008 कुंडीय महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, ब्रह्मसरोवर से निकाली गई कलश यात्रा, मोहनलाल बडौली समेत ये नेता रहे मुख्य अतिथि
Farmer Protest: 19 मार्च को किसानों और सरकार के बीच होंगी बैठक, उठेगा MSP का मुद्दा
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंजू चौधरी ने बिजली सेवाओं पर उठाए सवाल, अनिल विज ने कहा-“सरकार ट्रांसफॉर्मर का खर्च खुद उठाएगी…”
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में 2008 सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर हुआ जोरदार हंगामा, अनिल विज ने कहा-“गुंडे को गुंडागर्दी कहते है हुड्डा ने किया तो हुड्डागर्दी कहते…”