Advertisement
Advertisement
होम / Operation Shield in Haryana: हरियाणा के इस जिले में  ‘ऑपरेशन शील्ड’ का होगा आयोजन, रात को इतने बजे होगा ब्लैकआउट, जानिए क्या है इसका उद्देश्य

Operation Shield in Haryana: हरियाणा के इस जिले में  ‘ऑपरेशन शील्ड’ का होगा आयोजन, रात को इतने बजे होगा ब्लैकआउट, जानिए क्या है इसका उद्देश्य

BY: • LAST UPDATED : May 31, 2025

Inkhabar Haryana, Operation Shield in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आज शाम एक विशेष नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के तहत किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और तैयारियों की जांच करना है।

15 मिनट तक होगा ब्लैकआउट

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त (DC) अभिषेक मीणा ने जानकारी दी कि यह अभ्यास आज सायं 5 बजे से शुरू होगा। इसके तहत रेवाड़ी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैकआउट (बिजली बंद) का आयोजन किया जाएगा।

क्या है ‘ऑपरेशन शील्ड’?

‘ऑपरेशन शील्ड’ एक राज्य स्तरीय सिविल डिफेंस एक्सरसाइज है, जिसे गृह मंत्रालय भारत सरकार और हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों, प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों को परखना है ताकि किसी भी आपदा या युद्धकालीन परिस्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।

Advertisement

इस अभ्यास के दौरान पूरे हरियाणा में, विशेषकर रेवाड़ी सहित अन्य जिलों में, कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी, जिनमें सायरन की सक्रियता की जांच, रोशनी नियंत्रित करना, और महत्वपूर्ण आवासीय क्षेत्रों (Vital Areas – VA) व महत्वपूर्ण बिंदुओं (Vital Points – VP) के आसपास ब्लैकआउट लागू करना शामिल है।

किन सेवाओं को मिलेगी छूट?

‘ऑपरेशन शील्ड’ के दौरान आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को ब्लैकआउट से मुक्त रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपूर्ति या सेवा बाधित न हो। अस्पताल, अग्निशमन, पुलिस, और अन्य आवश्यक सेवाएं इस अवधि में सामान्य रूप से कार्य करती रहेंगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभ्यास में सहयोग करें और शाम 8:00 बजे से 8:15 बजे तक अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखें। यह अभ्यास पूरी तरह से एक पूर्व नियोजित सुरक्षा मॉक ड्रिल है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।