Inkhabar Haryana, Operation Sheild in Haryana: हरियाणा सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी कड़ी में “ऑपरेशन शील्ड” के अंतर्गत शुक्रवार को फ़रीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और संगठित राहत कार्यों के लिए नागरिकों को तैयार करना है।
आपदा प्रबंधन की मूलभूत जानकारियां मिली
करीब तीन घंटे चले इस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न वर्गों से जुड़े स्वयंसेवकों ने भाग लिया। नवपंजीकृत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के अलावा एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर), एनवाईकेसी (नेहरू युवा केंद्र संगठन) और पूर्व सैनिकों ने भी इस प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने आपदा प्रबंधन की मूलभूत जानकारियां दीं। प्रतिभागियों को बताया गया कि किसी आपदा की स्थिति में घायलों की पहचान कैसे करें, प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए, और उन्हें सुरक्षित स्थान तक कैसे पहुँचाया जाए। साथ ही, प्रभावी समन्वय, संचार और रेस्क्यू तकनीकों पर भी प्रशिक्षण दिया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सके।
प्रशासन का दृष्टिकोण
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और आत्मनिर्भरता विकसित करने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा के समय घबराने के बजाय संगठित और प्रशिक्षित प्रतिक्रिया ही जनहानि को कम कर सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन शील्ड के तहत शुक्रवार को दो प्रमुख स्थलों एनटीपीसी और एयर फोर्स स्टेशन डबुआ पर मॉक ड्रिल (प्रायोगिक अभ्यास) का आयोजन भी किया गया है। इन अभ्यासों का उद्देश्य वास्तविक परिस्थितियों में राहत कार्यों की तैयारी की जांच करना और उसे और बेहतर बनाना है।
जनता ब्लैकआउट के दौरान करें ये काम
अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी दी कि आज शाम 7:55 से 8:15 बजे तक 20 मिनट का “ब्लैकआउट” रखा गया है। इस दौरान सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखें और इस अभ्यास में भाग लें। यह अभ्यास नागरिकों की सजगता और एकजुटता की परीक्षा है, जो किसी भी आपदा के समय बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि यह सब हमारी सुरक्षा और सामूहिक तैयारी के लिए किया जा रहा है। सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और इसे सफल बनाएं।