Paddy Lifting: हरियाणा के अंबाला जिले की मंडियों में इस बार धान की उठान 82 प्रतिशत हो चुकी है, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आया है। किसान अब भी अपनी धान सुखाने के लिए स्थान नहीं पा रहे हैं। मंडियों में जगह-जगह धान की बोरियां पड़ी हुई हैं, जिससे परिवहन में भी कठिनाई हो रही है।
मंडियों में धान की आवक लगातार जारी है। अब तक अंबाला की मंडियों में कुल 54,99,641 क्विंटल धान की आवक हुई है, जिसमें से 53,20,649 क्विंटल धान की खरीद की गई है। इस समय तक 43,96,100 क्विंटल धान की उठान हो चुकी है। किसानों को एजेंसियों द्वारा भुगतान भी किया जाना है। कुल आवक के आधार पर किसानों को 1,229 करोड़ रुपये का भुगतान होना है, लेकिन अभी तक 954 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि अभी भी 250 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान बकाया है।
अंबाला की विभिन्न मंडियों से धान की उठान के आंकड़े भी ध्यान देने योग्य हैं। अंबाला छावनी से 3,23,530 क्विंटल, अंबाला शहर से 10,31,840 क्विंटल, नन्यौला मंडी से 1,13,140 क्विंटल, और साहा मंडी से 4,33,000 एमटी धान की उठान हो चुकी है। अन्य मंडियों से भी अच्छी मात्रा में धान की उठान हुई है।इस स्थिति से किसान काफी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें अपनी फसल सुखाने और स्थान की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाले, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
Frozen Section Machine: कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए नया सहारा, फ्रोजन सेक्शन मशीन हुई शुरू