Inkhabar Haryana, Panchkula News: पंचकूला की नई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
डिप्टी कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि लोगों को किसी भी स्तर पर काम कराने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए और ना ही उनके काम में कोई देरी होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासनिक कार्यों की तत्परता और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया है।
मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों की शिकायतों का निवारण शीघ्रता से किया जाए और किसी भी सरकारी कार्य में देरी या अनावश्यक रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका यह कदम प्रशासनिक सुधार और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने के लिए एक अहम दिशा में कदम माना जा रहा है।