होम / Panipat Crime News: तीसरी मंजिल से कूदी शादीशुदा महिला, जानें क्या है पुरा मामला

Panipat Crime News: तीसरी मंजिल से कूदी शादीशुदा महिला, जानें क्या है पुरा मामला

• LAST UPDATED : November 2, 2024

Inkhabar Haryana, Panipat Crime News: पानीपत के राजापुर गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। शादीशुदा महिला की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हुई है। घटना के बाद मृतक महिला के ससुराल वालों और मायके वालों के बीच तीखी बहस के साथ मारपीट हुई। मामलें पर दोनों पक्षों की अलग-अलग बात है।

Faridabad News: मुस्लिम परिवार ने हिंदू परिवार पर किया हमला, आरोपी हुआ गिरफ्तार

क्या कहना है ससुराल पक्ष का

मृतक महिला की पहचान राधा नाम से हुई है। राधा ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 2 पतवारी की रहने वाली थी। ससुराल वालों का कहना है कि राधा और उसकी बहन रजनी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे राधा को चोट लग गई और उसने छत से छलांग लगा दी। ससुराल वालों का कहना है कि वे उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 

मायके वालों का क्या है कहना

राधा के परिजनों ने बताया कि राधा और उसकी बहन रजनी की शादी 1 साल पहले पानीपत के एक गांव में हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में दोनों बहनों को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। इस मामले में पहले भी पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिस पर समझौता हो गया था। राधा और रजनी दोनों के एक-एक बेटा भी हुआ, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।

पड़ोसियों ने दी खबर

बता दें कि, शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसियों ने मृतका के परिजनों को सूचना दी कि राधा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। मायके वालों का आरोप है कि राधा के ससुराल वालों ने उसे छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद रजनी बेहोश है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Karnal Crime: शराबी दोस्तों में हुई कहासुनी, घोंप दी तीन दोस्तों में चाकू

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox