होम / Pension Scheme: विधानसभा चुनाव में बुजुर्गो को भी है सरकार से उम्मीदे, जाने क्या है पूरी खबर..

Pension Scheme: विधानसभा चुनाव में बुजुर्गो को भी है सरकार से उम्मीदे, जाने क्या है पूरी खबर..

• LAST UPDATED : September 23, 2024

Pension Scheme: हरियाणा के अंबाला में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार से बुजुर्गो ने भी उम्मीदे लगा रखी है की उन्हें भी सरकार द्वारा मिली सुविधाओं में सुधार होगा और नए कुछ सुविधाओं का आरम्भ होगा। बुजुर्गों ने बताया की उन्हे पेंशन मिलती तो है पर इस बढ़ती महंगाई के कारण पेंशन में भी बढ़ोतरी होनीचाहिए क्योंकि दवाइयों का खर्चा बुढ़ापे में ज्यादा होता है तो इस चीज को लेके भी सरकार को कुछ सोचना चाहिए।

पेंशनर्स एसोसिएशन ने योजनाओं के बारे में बताया

प्रधान बलराज आनंद – पेंशनर्स एसोसिएशन अंबाला, ने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक सरकार ने बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए कैश लेस सुविधा के कार्ड बनवाए हैं। उसके आलावा बुजुर्गों के सफर करने के लिए कोई खास सुविधा नहीं है। वहा के कुछ निवासियों ने भी बताया की मिलने वाली पेंशन राशि बहुत काम है जो की इस महंगाई के चलते पूर्ण नहीं हो पाती इसी लिए सरकार को पेंशन बढ़ानी चाहिए।

लोगो ने उठाए मुद्दे

लोगो ने सरकार द्वारा मिली चीजों को बताते हुए कहा की बुजुर्गों के लिए पार्क में घूमने के लिए भी व्यवस्था सही नहीं है। उनके सुबह शाम के समह घूमने-फिरने के लिए जगह नहीं है। पार्को में पानी भरा रहता है और साफ-सफाई का भी कोई खास प्रबंद नहीं है। सड़को पर घूम रहे जानवरो से भी बुजुर्गों को आने-जाने में परेशानिया होती है, जानवरो के हमले से कोई लोगो की जान भी जा चुकी है। इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार को कई खास कदम बुजुर्गों के हित में लेना चाइए।

Hair Growth Tips: बाल झड़ने से है परेशान तो अपनाएं यें नुस्खे, जिदगीं में कभी नहीं झड़ेगें फिर बाल

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox