Advertisement
Advertisement
होम / Purnam Kumar Shaw Wife on His detained in pakistan: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ सुरक्षित लौटे भारत, पत्नी ने जताया आभार, कहा- “पूरा देश मेरे साथ खड़ा…”

Purnam Kumar Shaw Wife on His detained in pakistan: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ सुरक्षित लौटे भारत, पत्नी ने जताया आभार, कहा- “पूरा देश मेरे साथ खड़ा…”

BY: • LAST UPDATED : May 14, 2025
Inkhabar Haryana, Purnam Kumar Shaw Wife on His detained in pakistan: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम कुमार शॉ की सुरक्षित भारत वापसी ने पूरे देश को राहत की सांस दी है। 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुए समन्वय और शांति प्रक्रिया के तहत आखिरकार उन्होंने जवान को भारत को सौंप दिया है।

क्या था पूरा मामला?

BSF की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम कुमार शॉ उस दिन फिरोजपुर के ममदोट इलाके में फेंसिंग के पास ड्यूटी पर थे। बताया गया है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिस कारण वह गेट नंबर 208/1 के पास एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान वे अनजाने में सीमा पार कर गए और पाक रेंजर्स की गिरफ्त में आ गए। उन्हें हिरासत में लेते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने उनके हथियार भी जब्त कर लिए थे। इस घटना के बाद भारत सरकार और बीएसएफ की ओर से तेजी से प्रयास शुरू हुए। विभिन्न स्तरों पर वार्ता और कूटनीतिक प्रयासों के फलस्वरूप आखिरकार जवान को पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया। पूर्णम शॉ की वापसी पर उनके परिवार, विशेषकर पत्नी रजनी शॉ ने गहरी राहत और खुशी जाहिर की।

पत्नी रजनी शॉ की भावुक प्रतिक्रिया

BSF जवान की पत्नी ने कहा कि आज सुबह जब हमें फोन आया कि चिंता मत कीजिए, आपके पति भारत आ गए हैं और बिल्कुल ठीक हैं, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति से बात भी हुई और वह शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं। रजनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पति इस सप्ताह भारत लौट आएंगे।
उन्होंने लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और हमारी हर संभव मदद की।” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सब कुछ संभव है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश ने न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि उनके पति को भी वापस लाया गया। पूरा देश मेरे साथ खड़ा था रजनी शॉ की यह बात हर भारतीय के दिल को छू गई।