Advertisement
Advertisement
होम / Radaur Municipal Elections: पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना, कल होंगे मतदान

Radaur Municipal Elections: पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना, कल होंगे मतदान

BY: • LAST UPDATED : March 1, 2025
Inkhabar Haryana, Radaur Municipal Elections: हरियाणा के रादौर नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को सरकारी स्कूल रादौर से सभी पोलिंग पार्टियों को EVM और अन्य चुनावी सामग्री सौंपकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

कल होगा मतदान

रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि रादौर के कुल 14 वार्डों में 2 मार्च को मतदान होगा। यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 14 वार्डों में से 5 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी भय के अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

इस बार 36 उम्मीदवार मैदान में

रादौर नगरपालिका के 14 वार्डों में पार्षद पद के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि चेयरमैन पद के लिए 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 11,950 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 6,268 पुरुष और 5,682 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए हैं। अब देखना यह होगा कि 2 मार्च को मतदाता अपने मताधिकार का कितना उपयोग करते हैं और चुनावी नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं।
Advertisement