Inkhabar Haryana, Rajesh Nagar News: हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने गुरुपर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और गुरुनानक देव जी के योगदान को सराहा। आज उन्होंने एनआईटी जवाहर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह साहिब में पहुंचकर माथा टेका और श्रद्धालुओं को गुरु साहिब के प्रकाश पर्व की बधाई दी।
Vij on Chandigarh: “चंडीगढ़ तभी पंजाब का…”, विज ने गुरु नानक जंयती पर दिया बड़ा बयान
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में आडम्बरों और अंधविश्वासों के खिलाफ संघर्ष किया और धार्मिक एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का योगदान न केवल सिख धर्म के लिए, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए था। उनके द्वारा दिए गए संदेशों में सर्व-धर्म समभाव और सामाजिक सद्भाव का महत्व निहित है, जो आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि गुरु नानक देव जी ने ईश्वर की एकता पर जोर देते हुए यह संदेश दिया कि परमात्मा एक है, और यह विचार धार्मिक सीमाओं से परे है। इसके साथ ही उन्होंने समाज में अज्ञानता को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाया। राज्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने से समाज में एकता और अखंडता बनी रहती है।
Kumari Sheilja News: कुमारी सैलजा ने महंगाई पर सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप