Advertisement
Advertisement
होम / Rajesh Narwal on Martyrdom of Vinay Narwal: शहीद विनय नरवाल की शहादत को एक महीना, पिता राजेश नरवाल ने कहा-“वियोग की वेदना शब्दों से परे…”

Rajesh Narwal on Martyrdom of Vinay Narwal: शहीद विनय नरवाल की शहादत को एक महीना, पिता राजेश नरवाल ने कहा-“वियोग की वेदना शब्दों से परे…”

BY: • LAST UPDATED : May 23, 2025
Inkhabar Haryana, Rajesh Narwal on Martyrdom of Vinay Narwal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आज एक महीना हो चुका है। इस हमले में हरियाणा के करनाल जिले के गांव से ताल्लुक रखने वाले वीर जवान विनय नरवाल शहीद हो गए थे। उनकी शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया और आज, घटना के एक महीने बाद, उनके पिता राजेश नरवाल ने उस पीड़ा को साझा किया जो इस एक महीने के दौरान उनके परिवार ने झेली है।

“वियोग की वेदना शब्दों से परे है” – राजेश नरवाल

राजेश नरवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज उस आतंकी घटना को एक महीना बीत चुका है। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह समय हमारे लिए अत्यंत कष्टदायक रहा। हम पिछले एक महीने से केवल वियोग में जी रहे हैं। जो वेदना हम महसूस कर रहे हैं, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उनकी बातों से झलकता है कि एक बेटे की शहादत का ग़म पिता के दिल को किस तरह तोड़ देता है, लेकिन साथ ही वे यह भी मानते हैं कि सरकार ने इस दुख की घड़ी में गंभीरता दिखाई है।

ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को चेतावनी

राजेश नरवाल ने सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है। इस ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अगर जरा सी भी हिकमत दिखाई, तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बिल्कुल स्पष्ट और दृढ़ है।

Advertisement

प्रधानमंत्री और असम सरकार के प्रति आभार

राजेश नरवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए हालिया संबोधन का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो कल कहा, वह बिल्कुल सही कहा। मैं उनके शब्दों का पूरी तरह समर्थन करता हूं। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का भी उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमारे दुख को समझा और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। साथ ही अपनी सरकार के एक मंत्री को हमारे पास भेजा, यह एक बड़ी बात है।