डॉ. बलियाला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग पूरे राज्य में लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुन रहा है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, जींद और हिसार जिलों के बाद अब आयोग फतेहाबाद जिले में लोगों से सीधा संवाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कल फतेहाबाद में लोगों की शिकायतें सुनी गई थीं और आज रतिया के गांवों में जनता दरबार लगाया गया है, जहां मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। आयोग गंभीर मामलों पर विशेष ध्यान देगा और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जनता दरबार के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें तत्काल समस्या समाधान के निर्देश दिए गए। डॉ. बलियाला ने बताया कि आयोग का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित समाधान करना है।
डॉ. बलियाला ने जानकारी दी कि आयोग का अगला दौरा सिरसा जिले के डबवाली में होगा, जहां जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाए ताकि न्याय और समानता की भावना बनी रहे।