Advertisement
Advertisement
होम / Ratia News: हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग ने रतिया में सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर हुआ निपटारा

Ratia News: हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग ने रतिया में सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर हुआ निपटारा

BY: • LAST UPDATED : February 25, 2025
Inkhabar Haryana, Ratia News: हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला ने रतिया क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। आयोग ने मौके पर ही कई समस्याओं का निपटारा कर लोगों को राहत प्रदान की।

जनता दरबार में खुली समस्याओं की परतें

डॉ. बलियाला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग पूरे राज्य में लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुन रहा है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, जींद और हिसार जिलों के बाद अब आयोग फतेहाबाद जिले में लोगों से सीधा संवाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कल फतेहाबाद में लोगों की शिकायतें सुनी गई थीं और आज रतिया के गांवों में जनता दरबार लगाया गया है, जहां मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। आयोग गंभीर मामलों पर विशेष ध्यान देगा और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जनता दरबार के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें तत्काल समस्या समाधान के निर्देश दिए गए। डॉ. बलियाला ने बताया कि आयोग का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित समाधान करना है।

Advertisement

अगला पड़ाव सिरसा जिला

डॉ. बलियाला ने जानकारी दी कि आयोग का अगला दौरा सिरसा जिले के डबवाली में होगा, जहां जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाए ताकि न्याय और समानता की भावना बनी रहे।