Advertisement
Advertisement
होम / Ratia News: रतिया में इस चीज से नाराज वार्ड नं.-5 के लोग, जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

Ratia News: रतिया में इस चीज से नाराज वार्ड नं.-5 के लोग, जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : March 1, 2025
Inkhabar Haryana, Ratia News: हरियाणा के रतिया वार्ड नंबर-5 के रहने वाले पिछले लंबे समय से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। गलियों में हर दिन सीवरेज का गंदा पानी भरा रहता है, जिससे न केवल बदबू फैल रही है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

गलियों में भरा सीवरेज का पानी

जानकारी के मुताबिक, टोहाना रोड से बुढलाड़ा बाईपास को जोड़ने वाली गली में हर दिन सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है, जिससे उनका जीना दूभर हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। इलाके में मच्छर और गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

बार-बार शिकायत, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई

वार्ड के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जन स्वास्थ्य विभाग और अन्य अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। सफाई होने के बावजूद सीवरेज बार-बार ओवरफ्लो होता है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड निवासी रोहित कुमार, जसवीर सिंह, अमरजीत कौर और मूर्ति ने कहा कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

जन स्वास्थ्य विभाग ने दिया आश्वासन

जब इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अर्पित जैन से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीम को मौके पर भेजकर जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। हालांकि, वार्ड के लोगों का कहना है कि वे अब आश्वासनों से संतुष्ट नहीं हैं, बल्कि उन्हें ठोस कार्रवाई चाहिए।