Advertisement
Advertisement
होम / Renu Bhatia on Women Safety: फरीदाबाद में महिला सुरक्षा पर सख्त हुई महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

Renu Bhatia on Women Safety: फरीदाबाद में महिला सुरक्षा पर सख्त हुई महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

BY: • LAST UPDATED : April 4, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Renu Bhatia on Women Safety: हरियाणा में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार और संबंधित एजेंसियों की सक्रियता अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने फरीदाबाद में एक अहम बैठक का आयोजन किया, जिसमें जिले के एसीपी और सभी महिला थानों की एसएचओ शामिल रहीं। बैठक का फोकस महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम और मामलों के शीघ्र समाधान पर रहा।

महिला सुरक्षा पर केंद्रित रही बैठक

रेणु भाटिया ने बैठक के दौरान साफ निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाया जाए और लंबित मामलों की स्थिति की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि महिला आयोग हर तीन महीने में प्रदेशभर से मामलों की समीक्षा करता है, ताकि समाधान प्रक्रिया तेज हो और पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

समाज में जागरूकता और आत्मनिर्भरता पर ज़ोर

मीडिया से बातचीत करते हुए रेणु भाटिया ने समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपनी बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना चाहिए, जिससे वे न केवल खुद के लिए खड़ी हो सकें बल्कि समाज में भी बदलाव की दिशा तय कर सकें। उन्होंने बताया कि महिला आयोग और पुलिस विभाग मिलकर विभिन्न जागरूकता अभियानों पर कार्य कर रहे हैं, जिससे समाज में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ाया जा सके।

Advertisement

समन्वय से मिलेगी मजबूती

रेणु भाटिया ने स्पष्ट किया कि महिला आयोग और पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय से ही महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। यही वजह है कि हर तीन महीने में जिलास्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं, जिससे जमीन पर मौजूद चुनौतियों की पहचान कर उनका समाधान ढूंढा जा सके।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें