Advertisement
Advertisement
होम / Retire Army Officer Die of Carelessness of Doctor: हरियाणा में डॉक्टर की लपरवाही से गई पूर्व सैनिक की जान, मचा हंगामा

Retire Army Officer Die of Carelessness of Doctor: हरियाणा में डॉक्टर की लपरवाही से गई पूर्व सैनिक की जान, मचा हंगामा

BY: • LAST UPDATED : May 23, 2025
Inkhabar Haryana, Retire Army Officer Die of Carelessness of Doctor: हरियाणा के नूंह जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पूर्व सैनिक की रूटीन जांच के दौरान कथित डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई। मामला यहीं नहीं रुका जब मृतक के परिजनों ने जवाब मांगा, तो डॉक्टर पर गुंडागर्दी का सहारा लेने और बाउंसरों से हमला करवाने का गंभीर आरोप लगा है।

क्या हैं पूरा मामाला?

जानकारी के मुताबिक, घटना होडल के हसनपुर मोड़ स्थित किशन अस्पताल की है। जानकारी के अनुसार, उजीना गांव निवासी पूर्व सैनिक महेंद्र (65), पुत्र छोटूराम राठौर, रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से जवाबतलबी की। जब डॉक्टर वीरेंद्र से मेडिकल रिपोर्ट और मौत की स्पष्ट वजह पूछी गई, तो उसने संतोषजनक उत्तर देने की बजाय आक्रामक रुख अपनाया।

बाउंसरों से करवाया हमला

चश्मदीदों के मुताबिक, डॉक्टर ने लगभग 30 से 35 बाउंसरों को मौके पर बुलवाया और परिजनों पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला करवाया। इस हमले में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। मृतक की पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम पूरी घटना को अपनी गाड़ी में बैठकर देखती रही, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इससे सवाल उठता है कि आम जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस आखिर ऐसे मौके पर मूकदर्शक क्यों बनी रही?

Advertisement

पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

घटना की जानकारी देर रात पुलिस को दे दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं निजी अस्पतालों की मनमानी को उजागर करती हैं। उन्होंने मांग की है कि किशन अस्पताल को सरकारी पैनल से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और जिम्मेदार डॉक्टर पर हत्या, षड्यंत्र और जानलेवा हमले जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।