Inkhabar Haryana, Rewari Accident News: रेवाड़ी जिले में एक भयावह सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक अनियंत्रित डंपर ने 3 लोगों की जान ले ली और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दुर्घटना रेवाड़ी-दिल्ली रोड पर स्थित फिदेड़ी मोड़ के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई।
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि डंपर रेवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर जा रहा था। रास्ते में उसने सामने चल रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे डंपर असंतुलित हो गया। इसके बाद डंपर ने न केवल एंबुलेंस को टक्कर मारी, बल्कि साथ चल रही दो बाइक और एक स्कूटी को भी रौंद दिया। स्कूटी पर सब्जी ले जा रहे पवन नामक व्यक्ति, जो हांसाका गांव का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे में डंपर ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घायल पवन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डंपर के अनियंत्रित होने के बाद वह फिदेड़ी मोड़ स्थित एक चाय की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि उस समय दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद वहां जुटी भीड़ ने डंपर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता को और बढ़ा दिया है, खासकर रोड पर भारी वाहनों की बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होने वाले हादसों को लेकर।
laborers and farmers protest: किसान और मजदूर संयुक्त रुप से करेगें प्रदर्शन, रखीं यें मांगें