Advertisement
Advertisement
होम / Saini-Family-Members: नायब सैनी के घर में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़े बजा कर जाहिर की खुशी

Saini-Family-Members: नायब सैनी के घर में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़े बजा कर जाहिर की खुशी

BY: • LAST UPDATED : October 17, 2024

Saini-Family-Members: नारायणगढ़ (अंबाला) के मिर्जापुर माजरा गांव के निवासी नायब सिंह सैनी हरियाणा के 12वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने तीन महीने के कार्यकाल में जनता का दिल जीता है और अब उन्हें फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का मौका मिला है। शपथ समारोह वीरवार को होगा। नायब सैनी के पैतृक गांव में उनके परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जैसे ही खबर फैली कि नायब सैनी दोबारा मुख्यमंत्री बन रहे हैं, गांव के लोग उनके घर एकत्र हो गए और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई देने लगे।

सैनी के बड़े भाई चंदन सैनी ने जाहिर की खुशी

नायब सैनी के बड़े भाई चंदन सैनी ने गांववासियों के साथ इस खुशी के पल को साझा किया और हरियाणा की जनता और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनके भाई ने अपनी मेहनत और समर्पण से जनता का विश्वास जीता है। नायब सैनी की मां कुलवंत कौर भी पंचकूला में शपथ समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ रवाना हो गई हैं।

पिता भारतीय सेना में नायक के पद पर थे

नायब सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को हुआ था और उन्होंने 2010 में मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। उनके पिता, तेलुराम सैनी, भारतीय सेना में नायक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में खेती करने लगे थे। नायब सैनी की शादी 2000 में साधारण तरीके से नारायणगढ़ के सैन माजरा गांव में हुई। उनकी पत्नी सुमन सैनी भी राजनीति में सक्रिय हैं और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। नायब सैनी के भाई चंदन सैनी ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से कुरुक्षेत्र के मंगोली जाटान गांव का है, लेकिन 1960 में मिर्जापुर माजरा में बस गया। उनके पिता ने 1962 के चीन युद्ध और 1971 के पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था।

Advertisement

Paddy Markets: धान की खरीद अब भी धीमी, सिर्फ 35 प्रतिशत ही हुआ उठान