Inkhabar Haryana, Samalkha News: हरियाणा के समालखा हल्के के चुलकाना धाम में फाल्गुन सतरंगी तीन दिवसीय मेले का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के भाव से किया गया। एकादशी के पावन अवसर पर श्याम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा चुलकाना धाम भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। लाखों श्रद्धालुओं ने श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया।
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
श्रद्धालुओं के उत्साह को और भी बढ़ाने के लिए विधायक मनमोहन भड़ाना ने विशेष रूप से हेलीकॉप्टर से बाबा श्याम के मंदिर और भक्तों पर पुष्पवर्षा करवाई। हेलीकॉप्टर ने मंदिर की 11 बार परिक्रमा करते हुए फूल बरसाए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। भक्तगण “हारे के सहारे की जय” और “श्याम प्यारे की जय” के नारों के साथ झूमते नजर आए।
भक्तों की उमड़ी भीड़
श्याम फाल्गुनी मेले के दौरान देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई और निशान पदयात्रा कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। मंदिर को भव्य रूप से रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। मंदिर कमेटी प्रधान रोशन छौक्कर ने बताया कि फाल्गुन एकादशी मेले का विशेष महत्व है और श्रद्धालुओं का सुगठित रूप से स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की वर्षा करवाई गई और गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था भी की गई।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। समालखा थाना प्रभारी दीपक खुद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे थे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कंट्रोल रूम से पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही थी। वहीं, मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल खुद सुरक्षा कर्मियों के साथ खड़े होकर श्रद्धालुओं की व्यवस्था संभालते नजर आए।