Advertisement
Advertisement
होम / Samalkha News: चुलकाना धाम में प्रशासन की सख्ती, अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर

Samalkha News: चुलकाना धाम में प्रशासन की सख्ती, अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर

BY: • LAST UPDATED : March 8, 2025
Inkhabar Haryana, Samalkha News: हरियाणा के समालखा स्थित चुलकाना धाम में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गलियों में बनाए गए रैंप को तोड़ दिया। 9 मार्च से 11 मार्च तक लगने वाले श्री श्याम बाबा के भव्य मेले को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे भारी भीड़ की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए समालखा बीडीपीओ नितिन यादव ने पहले ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी थी कि वे अपने दुकान के बाहर सामान न रखें और गलियों में कोई अतिक्रमण न करें।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

समालखा प्रशासन ने शुक्रवार को गलियों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, जिसमें कई दुकानों के बाहर लगे अवैध काउंटर, मिठाई-प्रसाद और खिलौनों के स्टॉल को हटाया गया। इससे श्रद्धालुओं के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन रही थी। BDPO नितिन यादव ने बताया कि पहले भी मुनादी कराकर दुकानदारों को साफ निर्देश दिए गए थे कि वे अपना सामान केवल दुकान के अंदर रखें और गलियों में काउंटर लगाकर कोई भी सामग्री न बेचें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा है। अगर कोई दुकानदार प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदार नियमों का करें पालन

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मेले के दौरान अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी हालत में सड़क या गलियों में अतिक्रमण न करें और यदि वे नियमों का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement