Inkhabar Haryana, Samalkha News: समालखा हल्के के गांव चुलकाना धाम में आयोजित श्री श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनोत्सव के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों के उत्साह और श्रद्धा का आलम यह रहा कि हरियाणा, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्याम भक्तों के जत्थे बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। आगामी दो दिनों—सोमवार और मंगलवार को श्री श्याम बाबा की विशेष पूजा होने के कारण भी श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ने की संभावना है।
क्या हैं चुलकाना धाम का मह्तव
चुलकाना धाम वह पवित्र स्थान है, जहां श्री श्याम बाबा ने अपने शीश का दान दिया था। इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर हर साल भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु डीजे की मधुर धुनों पर रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाते हुए श्री श्याम नाम की मस्ती में झूमते हुए पहुंचे। भक्तों ने अपने आराध्य के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
फाल्गुनोत्सव का शुभारंभ
जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के चार बजे से श्री श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनोत्सव का शुभारंभ हुआ। पूरे दिन मंदिर परिसर “शीश के दानी, तीन बाणधारी, हारे का सहारा—श्री श्याम बाबा हमारा” के जयकारों से गूंजता रहा। रात्रि के समय हुई विशेष आरती श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रही। इस बार आरती को अनोखे तरीके से संपन्न किया गया। श्रद्धालुओं के दर्शन को सुगम बनाने के लिए गेट नंबर 1 पर 10 गरीले (दीप) और गेट नंबर 3 पर 5 गरीले जलाए गए। श्रद्धालु इन दीपों की परिक्रमा करते हुए श्री श्याम बाबा के दर्शन कर पाए।
ध्वज यात्रा और भव्य शोभायात्रा
रविवार को समालखा की नई अनाज मंडी से हजारों श्रद्धालु पालकी और निशान यात्रा के साथ चुलकाना धाम पहुंचे। पूरे दिन समालखा का रेलवे रोड और चुलकाना रोड श्याममय वातावरण में रंगा नजर आया।मेले में राजस्थान से आया ऊंटों का जोड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र बना। बच्चों ने ऊंट की सवारी का खूब आनंद लिया। वहीं, महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। मेले में छदिया मोड़ पर लगे झूले भी बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण रहे।
भंडारे और सेवा शिविरों का आयोजन
चुलकाना धाम तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा भंडारे आयोजित किए गए। इनमें प्रमुख रूप से श्री श्याम रसोई, श्री श्याम बाबा सेवा मंडल और हरि मिष्ठान भंडार के संचालक कृष्ण सैनी द्वारा आयोजित छप्पन भोग भंडारा शामिल था। श्रद्धालुओं ने पूरे दिन भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए। समालखा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि बड़े वाहनों और डीजे को गांव के बाहर ही रोक दिया गया था। चुलकाना धाम के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा और मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर और संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने कई नए प्रबंध किए हैं—
1. कोलकाता के फूलों से श्री श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया।
2. दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए ‘मेट्रो सेवा’ शुरू की गई, जो पार्किंग स्थल से धाम तक आने-जाने की सुविधा प्रदान कर रही है।
3. दिव्यांग भक्तों के लिए व्हीलचेयर का विशेष प्रबंध किया गया।
4. लाइनों में एलईडी स्क्रीन लगाई गई, जिससे श्रद्धालु लाइव आरती के दर्शन कर सकें।