Inkhabar Haryana, Samalkha News: हरियाणा के समालखा स्थित चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा का फाल्गुन सतरंगी मेला 9 मार्च से 11 मार्च तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा और ढोल-नगाड़ों की थाप पर आरती की जाएगी। श्री श्याम बाबा के अलौकिक श्रृंगार के लिए कोलकाता से विशेष फूल मंगाए गए हैं, जिससे बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
तीन दिवसीय मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि मेले में करीब 250 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। इसके अलावा, 17 स्थानों पर पुलिस नाके बनाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। DSP कादियान ने बताया कि पुलिस के राइडर दस्ते समय-समय पर विभिन्न रास्तों की निगरानी करेंगे और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि भंडारे सड़क से हटकर लगाए जाएं ताकि मेले में अव्यवस्था न हो।
CCTV और सिक्योरिटी गार्ड रखेंगे पैनी नजर
मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मेले में करीब 150 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, पूरे परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी ने विशेष इंतजाम किए हैं:
- दिव्यांगों के लिए 35 व्हीलचेयर की व्यवस्था।
- इमरजेंसी चिकित्सा सेवा के लिए एक डिस्पेंसरी की स्थापना।
- रोड लाइटिंग और शौचालयों की विशेष व्यवस्था।
- मंदिर में तीन प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं – दर्शन के लिए गेट नंबर 1 और 3 से प्रवेश मिलेगा।
व्यापारियों के लिए सख्त निर्देश
मेले के दौरान दुकानों के अनुशासन को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। डीएसपी नरेंद्र कादियान ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने सामान को दुकानों के भीतर ही रखें। यदि कोई दुकानदार सड़क या गली में काउंटर लगाकर सामान बेचता हुआ पाया गया तो प्रशासन उसका सामान ज़ब्त कर लेगा। DSP कादियान और मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से लाइन में रहकर दर्शन करने की अपील की है ताकि किसी को असुविधा न हो। मेले की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद और आध्यात्मिक अनुभव बनने जा रहा है।