Inkhabar Haryana, Samosa Dispute: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा रेडिसन होटल से लाए गए समोसे और केक के उनके स्टाफ को बांटे जाने को लेकर राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। यह घटना तब सामने आई जब 21 अक्टूबर को सीआईडी दफ्तर में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम सुक्खू भी शामिल थे। कार्यक्रम में लाए गए केक और समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए, जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई।
BJP Membership Renewal: सीएम सैनी की सदस्यता से शुरू हुआ बीजेपी का सदस्यता अभियान
सीएम सुक्खू ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अधिक तूल न देने की बात कही। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल एक छोटी सी घटना है। इस वक्त सीआईडी अधिकारियों के दुर्व्यवहार की जांच कर रही है, लेकिन आप लोग समोसे को लेकर खबर चला रहे हैं।” उनका कहना था कि समोसे बांटने की घटना को लेकर मीडिया ने ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है, जबकि असली मुद्दा अधिकारियों की लापरवाही है।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh | On investigation being held regarding the issue of CM Sukhvinder Singh Sukhu’s refreshment allegedly served to his staff, BJP leader Kanwar Pyar Singh says, “…Where there is negligence, where there is a lack in the state, where the officials… pic.twitter.com/aD5BBEyJpE
— ANI (@ANI) November 8, 2024
बता दें कि इस मामले पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। भाजपा नेता कंवर प्यार सिंह ने कहा कि जहां लापरवाही हो, वहां जांच होनी चाहिए। जहां अधिकारियों की लापरवाही से जनता को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, वहां सरकार को ध्यान देना चाहिए। लेकिन सीएम के समोसे नहीं मिलने को लेकर जांच की जा रही है। यह गंभीर बात है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकार ने गंभीर मुद्दों को छोड़कर इस मामूली घटना को प्राथमिकता दी है।
सीआईडी की जांच में यह सामने आया कि समोसे और केक विशेष रूप से सीएम सुक्खू के लिए लाए गए थे, लेकिन एक गलती के कारण वे सीएम तक नहीं पहुंचे। एसआई को इस बात की जानकारी थी कि यह डिब्बे सीएम के लिए लाए गए थे, लेकिन महिला इंस्पेक्टर ने बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि किए इन्हें मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को सौंप दिया। इस समन्वय की कमी के कारण यह सामग्री गलत हाथों में चली गई। सीआईडी रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि यह गलती मुख्य रूप से विभागीय समन्वय की कमी के कारण हुई।
Hansi SDM Suspended: आपत्तिजनक हालत में दिखें हिसार के SDM, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप, हुए सस्पेंड