होम / Shailja on dengue cases: “प्रदेश में एक ओर जहां लोग …”, हरियाणा में बढ़ते डेंगू के मामले पर सैलजा ने बीजेपी को घेरा

Shailja on dengue cases: “प्रदेश में एक ओर जहां लोग …”, हरियाणा में बढ़ते डेंगू के मामले पर सैलजा ने बीजेपी को घेरा

• LAST UPDATED : November 11, 2024
Inkhabar Haryana, Shailja on dengue cases: हरियाणा में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे प्रदेशवासियों के बीच एक गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो गया है। इस बढ़ते संकट को लेकर कांग्रेस नेता और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाजपा सत्ता के मद में चूर

कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार अभी तक सत्ता के मद में चूर है। उसे जन कल्याण से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश में एक ओर जहां लोग बदलते मौसम में वायरल, टाइफाइड की चपेट में आ रहे है वहीं डेंगू तेजी से पांव पसार रहा हैै और कई लोगों की जान भी ले चुका है, सरकार केवल कागजों का पेट भरने में लगी हुई है, अभी तक फोगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू नहीं किया गया है, प्रभावशाली व्यक्तियों की कालोनी में ही फोगिंग की गई है। अगर सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया तो प्रदेश में भयावह स्थिति पैदा हो सकती है।

प्रदेश में लोग वायरल, टाइफाइड से ग्रस्त

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि डेंगू के अलावा प्रदेश में लोगों को वायरल, टाइफाइड ने जकड़ रखा है। कई स्थानों पर डेंगू मामले अधिक आने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पंचकूला हॉट स्पाट बना हुआ है। प्रदेश में करीब 4500 केस सामने आए है। पंचकूला में 1233, हिसार में 475, करनाल में 357, सोनीपत 310, रेवाडी 275, पानीपत 260, कुरूक्षेत्र 213, गुरूग्राम 179, सिरसा 172 डेंगू के केस सामने आ चुके है।
फरीदाबाद, रोहतक, अंबाला और यमुनानगर में 100 से 150 केस सामने आए है। सिरसा, सिरसा सहित कई जिलों में डेंगू के प्रभाव से हुई मौत के मामले भी सामने आए है। कुछ जिलों में तो हालात इस कदर बिगड़ते जा रहे है कि लोग भय में जी रहे हैं। सैंपलिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। अभी तक का स्थायी निराकरण नहीं निकाला जा सका है।

फोगिंग की कमी

सैलजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक दूसरे को आदेश देने में लगे हुए है। अधिकारी फोगिंग का आदेश देते है, कर्मचारी रिपोर्ट भेजते है कि कई कई बार फोगिंग करा दी गई पर धरातल में ऐसा कुछ नहीं है, फागिंग कागजों में की जा रही है। राज्य में फॉगिंग का परिणाम वर्तमान स्थिति के हिसाब से मेल नहीं खा रहा है। राज्य में जिस तरह से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं, उसके मुकाबले फॉगिंग कम हो रही है।

डेंगू पीड़ितों की सैंपलिंग हो

कांग्रेस नेता सैलजा ने कहा कि सरकार को सबसे पहले गांव व कस्बों में व्यापक तौर पर फॉगिंग करवाई जाए। डेंगू पीडितों की सैंपलिंग में तेजी लाई जाए, जिस गली मोहल्ले में डेंगू के केस सामने आए वहां पर गंभीरता से फोगिंग कराते हुए सैंपलिंग करवाई जाए। स्वास्थ्य विभाग को अपनी टीमें हर वार्ड में भेजकर जांच करवाई जाए।
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox