Inkhabar Haryana, Shruti Choudhary News: हरियाणा सरकार की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी जिले के गांव भुरटाना में आंगनवाड़ी केंद्र व भुरटाना माइनर पर चल रहे सफाई कार्य का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की बेहतरी के आदेश दिए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को साथ लेकर ग्रामीणों की बिजली, पानी, गली, सड़क निर्माण संबंधी समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटान किया। इसके साथ ही सिंचाई मंत्री ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन के लगभग गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।
Samosa Dispute: हिमाचल के समोसा विवाद पर बीजेपी हुई हमलावर, जानें सीआईडी जांच में क्या आया सामने
मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि सिंचाई विभाग के तहत आने वाली नहरों, चैनल और डिस्ट्रीब्यूटरी की जर्जर हालत को सुधारने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। विशेष रूप से, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा में पीने और सिंचाई के पानी की आपूर्ति के लिए शुरू की गई लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य भी प्रगति पर है। मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में नहरों की देखरेख बेहतर तरीके से की जाए और टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
श्रुति चौधरी ने प्रदेश के डार्क जोन वाले क्षेत्रों में पानी के स्तर को बढ़ाने के लिए पौंड अथॉरिटी के माध्यम से जमीन के नीचे के पानी को रिचार्ज करने की योजना पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए, ताकि जल स्तर में सुधार हो सके और भविष्य में जल संकट से बचा जा सके।
BJP Membership Renewal: सीएम सैनी की सदस्यता से शुरू हुआ बीजेपी का सदस्यता अभियान
झारखंड और महाराष्ट्र में आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्रुति चौधरी ने कहा कि इन राज्यों में भी भाजपा टॉप पर रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भी तय नहीं कर पाई है। वही हरियाणा कांग्रेस का संगठन भी तैयार नहीं है। ऐसे में यह पार्टी कैसे लोगों की आवाज उठा पाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत मान-सम्मान दिया है। वे भी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगी और लोगों की समस्याओं का निपटान करेंगी।
Saini Wishes Advani: लालकृष्ण आडवाणी का 92वां जन्मदिन, पीएम सहित इन बड़े नेताओं ने दी बधाई