Advertisement
Advertisement
होम / Shyam Singh Rana on Tiranga Yatra: हरियाणा के इस जिले में 18 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा, मंत्री श्याम सिंह राणा किसानों को देंगे ये खास सौगात

Shyam Singh Rana on Tiranga Yatra: हरियाणा के इस जिले में 18 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा, मंत्री श्याम सिंह राणा किसानों को देंगे ये खास सौगात

BY: • LAST UPDATED : May 15, 2025
Inkhabar Haryana, Shyam Singh Rana on Tiranga Yatra: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर क्षेत्र में 18 मई को एक भव्य तिरंगा यात्रा के आयोजन की घोषणा की है। यह यात्रा न केवल पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, बल्कि हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि को भी सम्मानित करेगी। मंत्री राणा ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो किसानों और युवाओं के लिए सकारात्मक संदेश लेकर आई हैं।

शहीदों को समर्पित है ये यात्रा

रादौर में अपने निवास पर जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इसका जीवंत प्रमाण है। इसी क्रम में, 18 मई को रादौर में होने वाली तिरंगा यात्रा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को समर्पित होगी।

किसानों को मिलेगा ढेंचा की खेती पर प्रोत्साहन

कृषि मंत्री ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि हरियाणा सरकार किसानों को ग्रीन खाद (ढेंचा) की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य मृदा की उर्वरता बढ़ाना और रासायनिक खादों पर निर्भरता को कम करना है।

Advertisement

गिरते भूजल स्तर को लेकर उठे प्रश्न के उत्तर में मंत्री राणा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को धान की सीधी बिजाई को अपनाने के लिए जागरूक कर रही है। यह तकनीक पारंपरिक रोपाई की तुलना में कम पानी की आवश्यकता रखती है, जिससे पानी की बचत होती है और कृषि लागत में भी राहत मिलती है। इस पहल से पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

रादौर में IMT की स्थापना के प्रयास

प्रदेश में प्रस्तावित 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर मंत्री राणा ने कहा कि सरकार रादौर क्षेत्र में भी एक IMT स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।