Advertisement
Advertisement
होम / Single use Plastic in Gurugram: गुरुग्राम बनेगा प्रदेश का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर, 3 महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

Single use Plastic in Gurugram: गुरुग्राम बनेगा प्रदेश का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर, 3 महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

BY: • LAST UPDATED : May 24, 2025

Inkhabar Haryana, Single use Plastic in Gurugram: हरियाणा सरकार ने प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए गुरुग्राम को हरियाणा का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर घोषित करने का निर्णय लिया है। पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत तीन महीने के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई है, जिसका उद्देश्य शहर को पूर्ण रूप से पॉलीथिन मुक्त बनाना है।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश

पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने आवास पर नगर निगम मानेसर व गुरुग्राम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, और उद्योग विभाग के अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि तीन माह की समयसीमा में गुरुग्राम को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर में तब्दील किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करवाएं, विक्रेताओं व स्टॉकिस्टों पर छापेमारी करें और उपयोगकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करें। इसके तहत भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

पूरे शहर में व्यापक जागरूकता अभियान

यह अभियान सिर्फ सरकारी फाइलों तक सीमित न रहकर ज़मीनी स्तर पर प्रभावी और स्थायी होगा। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यावरण मंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं, और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि यह अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले सके।

Advertisement

वैकल्पिक उपायों को मिलेगा बढ़ावा

प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले, बायो-डीग्रेडेबल पैकेजिंग सामग्री और अन्य पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा। दुकानदारों और उद्यमियों को इन विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण केवल प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को ही नहीं, बल्कि मानव स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।