होम / Sirsa News: हरियाणा की इस विधानसभा सीट पर EVM और VVPAT की काउंटिंग का मिलान आज, कांग्रेस उम्मीदवार ने दोहराई रिकाउटिंग की मांग

Sirsa News: हरियाणा की इस विधानसभा सीट पर EVM और VVPAT की काउंटिंग का मिलान आज, कांग्रेस उम्मीदवार ने दोहराई रिकाउटिंग की मांग

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

Inkhabar Haryana, Sirsa News: सिरसा में आज EVM और VVPAT की काउंटिंग के मिलान की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। रानिया विधानसभा क्षेत्र के 9 बूथों पर यह मिलान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा और जिला चुनाव तहसीलदार रोहित कुमार की उपस्थिति में यह प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र कंबोज भी इस दौरान स्ट्रांग रूम में मौजूद रहे।

कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत और आरोप

कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र कंबोज ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से पुनर्मतगणना की मांग की थी। उनका दावा है कि रानिया विधानसभा क्षेत्र के नौ बूथों पर उन्हें उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं।

चुनाव आयोग से पुनर्मतगणना की मांग

सर्व मित्र कंबोज ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचाई है और वह निष्पक्ष जांच और पुनर्मतगणना की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर निष्पक्ष तरीके से जांच की गई तो सच्चाई सामने आएगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थक काफी सजग हैं। स्ट्रांग रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारियों की देखरेख में आज की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा करने की योजना है।

Tags:

Sirsa News