होम / Sonipat Accident: सोनीपत के ग्लास फैक्ट्री में हुआ हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत

Sonipat Accident: सोनीपत के ग्लास फैक्ट्री में हुआ हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत

• LAST UPDATED : November 26, 2024
Inkhabar Haryana, Sonipat Accident: सोनीपत जिले के राजलू गढ़ी गांव स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 26 वर्षीय मजदूर दीपक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान पैर फिसलने से वह ग्लास की भारी लेयर के नीचे दब गया। इस हादसे ने फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों और मृतक के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

कैसे हुआ हादसा

यह घटना वर्मा टफंड ग्लास फैक्ट्री में हुई जो शालीमार बाग दिल्ली निवासी रॉकी वर्मा की कंपनी है। मंगलवार सुबह फैक्ट्री में ग्लास की भारी शीट्स को ट्रक में लोड किया जा रहा था। इस काम के दौरान दीपक का संतुलन बिगड़ गया और करीब आधा दर्जन भारी शीशे की लेयर उस पर गिर गई। शीशे की तीखी धार से उसकी गर्दन कट गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

दीपक की चीख सुनकर फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूर उसकी मदद के लिए दौड़े। उन्होंने शीशे की परतों को हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, और फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में हादसे का पूरा घटनाक्रम दर्ज है, जिसमें कर्मचारियों को शीशे की परतों को साइड करते हुए देखा गया।

दो दिन पहले आया था दीपक

पुलिस के मुताबिक, मृतक दीपक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और वह सिर्फ दो-तीन दिन पहले ही इस फैक्ट्री में काम करने आया था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

कंपनी मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ

पुलिस इस मामले में फैक्ट्री मालिक रॉकी वर्मा और वहां काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जांचने में जुटी है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं और इस हादसे के पीछे किसी की लापरवाही तो नहीं है।
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox