Advertisement
Advertisement
होम / Sumita Mishra on Operation Sheild: “31 मई को राज्यभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी”, ऑपरेशन शील्ड को लेकर हरियाणा की होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा ने दी बड़ी जानकारी

Sumita Mishra on Operation Sheild: “31 मई को राज्यभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी”, ऑपरेशन शील्ड को लेकर हरियाणा की होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा ने दी बड़ी जानकारी

BY: • LAST UPDATED : May 30, 2025
Inkhabar Haryana, Sumita Mishra on Operation Sheild: हरियाणा सरकार द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और नागरिक सुरक्षा प्रणाली को मज़बूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है ऑपरेशन शील्ड। इस संदर्भ में हरियाणा की होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा ने इंडिया न्यूज़ से विशेष बातचीत की और इस मॉक ड्रिल की रूपरेखा साझा की।

मॉक ड्रिल की घोषणा और निर्देश

सुमिता मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन शील्ड के तहत 31 मई को राज्यभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में विभिन्न एजेंसियों और आम नागरिकों की तैयारियों को परखना और उन्हें प्रशिक्षित करना है। इसके लिए सभी ज़रूरी निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। मॉक ड्रिल में वॉलंटियर, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, नगर निगम, आर्मी, सिविल एयरपोर्ट और प्रशासनिक एजेंसियों को शामिल किया गया है। सभी को उनकी स्पष्ट भूमिका बताई जा चुकी है ताकि मॉक ड्रिल में तालमेल के साथ कार्य हो सके।

प्रमुख गतिविधियां

ड्रिल के दौरान निम्नलिखित गतिविधियाँ की जाएंगी:

Advertisement

  • Evacuation एक्सरसाइज (निकासी अभ्यास): यह सिखाया जाएगा कि आपातकाल के समय कैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना है।
  • ब्लैक आउट अभ्यास: सायरन बजते ही लोगों को अपनी लाइटें बंद करनी होंगी।
  • हॉटलाइन, आर्मी और प्रशासन का समन्वय: त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सभी एजेंसियों की एक्टिव भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
  • मॉल्स व अन्य सार्वजनिक स्थानों की निकासी: सार्वजनिक स्थानों को खाली कराने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

जनता से की ये अपील

मिश्रा ने बताया कि ब्लैक आउट का समय रात 8 बजे से 8:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। हालांकि, ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन जैसे डिप्टी कमिश्नर अपनी परिस्थितियों के अनुसार समय में परिवर्तन कर सकते हैं। प्रदेश की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल एक अभ्यास है, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं। जब भी सायरन बजे, कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और सहयोग करें। यह हमारी तैयारी है, और तैयारी में ही हमारी सावधानी है।

सिविल डिफेंस प्रणाली को सुदृढ़ करने का प्रयास

सुमिता मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। आज हमारे वॉलंटियर्स की संख्या 32,000 हो चुकी है, जबकि पहले यह संख्या मात्र 400 थी। कल हम सभी वॉलंटियर्स की एक व्यापक एक्सरसाइज करवाने जा रहे हैं।

 

CM Nayab Saini: रोहतक में भगवान परशुराम जयंती समारोह की धूमधाम से तैयारी, सीएम नायब सैनी करेंगे शिरकत